मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 18, 2024 5:48 अपराह्न

printer

मलयालम भाषा के प्रसिद्ध कवि प्रभा वर्मा को वर्ष 2023 के लिए सरस्‍वती सम्‍मान प्रदान किया जाएगा

 

मलयालम भाषा के प्रसिद्ध कवि प्रभा वर्मा को वर्ष 2023 के लिए सरस्‍वती सम्‍मान प्रदान किया जाएगा। उन्‍हें यह सम्‍मान काव्‍य संग्रह रूद्र सात्विकम और 2013 से 2022 के दौरान साहित्‍य में योगदान के लिए दिया जाएगा। इसके तहत प्रशस्ति पत्र, मां सरस्‍वती का प्रतीक चिन्‍ह और 15 लाख रूपये दिए जाते हैं।

रूद्र सात्विकम प्रभा वर्मा का काव्‍य संग्रह है जो 2022 में प्रकाशित हुआ था। काव्‍यात्‍मक शैली में लिखे इस उपन्‍यास में सत्‍ता और राजनीति, व्‍यक्ति और राज्‍य, कला और सत्‍ता के बीच संघर्ष को अनूठे ढंग से प्रस्‍तुत किया गया है। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला