मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 8, 2024 2:03 अपराह्न

printer

मर्केटेश्वर मंदिर में होगी भगवान तुंगनाथ की शीतकालीन पूजा

पंचकेदारों में तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ की उत्सव डोली शीतकालीन गद्दीस्थल मर्केटेश्वर मंदिर मक्कूमठ में विराजमान हो गयी है। इसी के साथ मर्केटेश्वर मंदिर में भगवान तुंगनाथ की शीतकालीन पूजाएं शुरू हो गई हैं।

 

इससे पूर्व बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मक्कूमठ पहुंचने पर उत्सव डोली का स्वागत किया। इस यात्रा वर्ष में एक लाख तिहत्तर हजार सात सौ बयालीस तीर्थयात्रियों ने भगवान तुंगनाथ के दर्शन किये।

 

गौरतलब है कि तुंगनाथ मंदिर के कपाट 4 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद हो गये थे।