मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 20, 2025 9:03 पूर्वाह्न

printer

मराठी और हिंदी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता-निर्देशक विवेक लागू का निधन

मराठी और हिंदी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता-निर्देशक विवेक लागू का कल निधन हो गया। वे 74 वर्ष के थे। उनका अंतिम संस्कार आज मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट पर किया जाएगा।

 

श्री विवेक लागू अलग-अलग शैलियों और भाषाओं में बने अनेक फिल्म और टेलीविजन कार्यक्रमों का हिस्सा रहे। उनकी फिल्मों में ‘गोदावरी ने काय केले’, ‘अग्ली’, ‘व्हाट अबाउट सावरकर?’ और ’31 दिवस’ शामिल हैं। वे मराठी थिएटर और टेलीविजन के भी लोकप्रिय कलाकार थे।