तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन-जाति और अल्पसंख्यकों सहित आम आदमी को उपेक्षा की है। बालूरघाट में पार्टी के उम्मीदवार बिप्लब मित्रा के समर्थन में एक चुनावी सभा में उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र राज्यों को फंड नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि बालूरघाट ने तृणमूल कांग्रेस के शासनकाल में विकास की लहर को महसूस किया है।
Site Admin | अप्रैल 21, 2024 8:28 अपराह्न
ममता बनर्जी ने केंद्र पर राज्यों को फंड नहीं देने का आरोप लगाया
