मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

ममता बनर्जी के नेतृत्‍व वाली सरकार पर कई घोटालों में शामिल – अनुराग सिंह ठाकुर

सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने पश्‍चिम बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्‍व वाली सरकार पर कई घोटालों में शामिल होने का आरोप लगाया है। श्री ठाकुर ने आज नई दिल्‍ली में संवाददाता सम्‍मेलन में कहा कि तृणमूल कांग्रेस की भ्रष्‍ट सरकार ने मनरेगा और अन्‍य केंद्र प्रायोजित  योजनाओं के अंतर्गत गरीबों का पैसा ठगा है। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पश्चिम बंगाल सरकार ने ऐसे लोगों के नाम मकान आवंटित किए जिनके पास पहले से ही मकान है। इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने महात्‍मा गांधी राष्‍ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पश्चिम बंगाल सरकार को धन जारी करने में कथित देरी को लेकर दिल्‍ली में प्रदर्शन किया था।