प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात में तेलंगाना की कुमरा भागुबाई के अभिनव प्रयासों पर प्रकाश डाला। राज्य के आदिलाबाद आदिवासी क्षेत्र से आने वाली भागुबाई भीमभय आदिवासी महिला सहकारी समिति का नेतृत्व करती हैं और पारंपरिक आदिवासी तरीकों का उपयोग करके खाद्य पदार्थों के साथ महुआ फूल के लड्डू बनाती हैं।
कुमरा भागुबाई ने उनके काम की सराहना करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि ये पारंपरिक तरीके किस तरह से आदिवासी समुदाय के लिए पोषक तत्वों से भरपूर खाद्य पदार्थ बनाने में मदद कर रहे हैं।
अपनी अभिनव पहल के महत्व पर भागुबाई ने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में महिलाओं और लड़कियों को गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है। महुआ के लड्डू इन स्वास्थ्य समस्यााओं से निपटने में काफी कारगर है। उनकी सहकारी समिति ने अपने प्रयासों से आदिलाबाद जिले के उटनूर क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में इन पौष्टिक लड्डुओं की आपूर्ति शुरू कर दी है।