प्रधानमंत्री ने लोगों से कैच द रेन मूवमेंट और एक पेड़ मां के नाम अभियान में भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने देशवासियों से अधिक से अधिक पौधे लगाने का अनुरोध भी किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों के जीवन में फिटनेस बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि फिट रहने के लिए लोगों को अपने खान-पान और रहन-सहन पर ध्यान देते रहना चाहिए।
इस बीच, मन की बात कार्यक्रम को प्रदेशभर में सुना गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में कार्यक्रम को सुना। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ’मन की बात’ कार्यक्रम युवा पीढ़ी, मातृशक्ति के उत्थान और सभी को प्रेरणा देने का काम करता है। मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा के रक्षित का जिक्र करते हुए कहा कि आज प्रदेश का युवा प्रत्येक क्षेत्र में राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं।
हरिद्वार और उत्तरकाशी जिले की स्वयं सहायता समूह से जुड़ी लखपति दीदीयों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना। आकाशवाणी से बातचीत में लखपति दीदीयों ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम सभी के लिए प्रेरणादायक होता है।