मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 9, 2024 1:47 अपराह्न

printer

मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ-ग्रहण समारोह को देखते हुए राजधानी में कई मार्गों पर आवाजाही प्रतिबंधित

मनोनीत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के शपथ-ग्रहण समारोह को देखते हुए, आज राजधानी में कई मार्गों पर आवाजाही प्रतिबंधित है। संसद मार्ग, रफी अहमद किदवई मार्ग, नॉर्थ एवेन्यू रोड, साउथ एवेन्यू रोड, कुशकर रोड, राजाजी मार्ग, कृष्ण मेनन मार्ग, तालकटोरा रोड और पंडित पंत मार्ग पर यातायात आज दोपहर 2 बजे से रात 11 बजे तक बंद रहेगा। प्रतिबंधित सड़कों पर पार्क किए गए वाहनों को हटा दिया जाएगा और अनुचित पार्किंग के लिए कार्रवाई की जाएगी।    

    

पटेल चौक, रेल भवन, गोल चक्कर गुरुद्वारा रकाबगंज, गोल डाकखाना, राम मनोहर लोहिया अस्पताल, जीपीओ, पटेल चौक, कृषि भवन, सुनहरी बाग, गोल मेथी, जीकेपीओ और तीन मूर्ति गोल चक्कर से होकर जाने वाले वाहनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं।