दिसम्बर 15, 2025 9:36 अपराह्न

printer

मनु भाकर और सिमरनप्रीत कौर बरार ने 68वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में जीता स्‍वर्ण

68वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में मनु भाकर और सिमरनप्रीत कौर बरार ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। दोनों खिलाड़ियों ने सीनियर और जूनियर स्‍पर्धाओं में पदक अपने नाम किए। यह मुकाबले नई दिल्ली के डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में खेले गए।
 
फाइनल में मनु भाकर ने 36 के स्कोर के साथ स्‍वर्ण पदक सुनिश्चित किया, जबकि दिव्या ने 32 के स्कोर के साथ रजत पदक जीता। वहीं, अंजलि चौधरी ने 28 के स्‍कोर के साथ कांस्‍य पदक जीता।