मई 30, 2024 2:07 अपराह्न

printer

मनीष सिसोदिया को अदालत से राहत नहीं, 6 जुलाई तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत छह जुलाई तक बढ़ा दी है। अदालत ने दिल्ली शराब नीति घोटाले के संबंध में सीबीआई द्वारा दर्ज मामले में सिसोदिया और अन्य आरोपियों की हिरासत बढ़ाई है। आम आदमी पार्टी के नेता नीति से जुड़े कथित धन शोधन मामले में हिरासत में हैं।

 इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज आबकारी नीति मामले में जमानत की मांग करते हुए राउज एवेन्यू अदालत का रुख किया। अदालत दोपहर बाद इस मामले पर सुनवाई करेगी।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला