मनाली में सोलंगनाला के निकट अंजनी महादेव नाले में बीती रात बादल फटने की वजह से ब्यास नदी का जल स्तर बढ़ गया है। नाले का मलबा पलचान पुल तक आ गया जिसके चलते मनाली-लेह मार्ग पलचान के पास फिलहाल बंद है। इस घटना में एक मकान व पलचान स्थित पावर हाउस को नुकसान पहुंचा है। फिलहाल किसी भी तरह के जानी नुकसान की सूचना नहीं है।
Site Admin | जुलाई 25, 2024 5:36 अपराह्न
मनाली में सोलंगनाला के निकट बादल फटने की वजह से ब्यास नदी का जल स्तर बढ़ा
