मनाली के अटल टनल रोहतांग सोलंगनाला के बीच हुई बर्फबारी के चलते फंसे सभी पर्यटक वाहनों को रात भर बचाव अभियान चलाकर सुरक्षित निकाल मनाली भेज दिया गया है। बीते कल हुई ताज़ा बर्फ़बारी के बाद लाहौल के सिसु की तरफ घूमने गए 1000 के लगभग पर्यटक वाहन वापसी पर अटल टनल व सोलांगनाला के बीच फंस गए थे।
बर्फ ज्यादा पड़ने व सड़क पर ब्लैक आइस जम जाने से वाहन फिसल रहे थे। सैलानियों के वाहनों के फंसने का पता चलते ही मनाली एस डी एम व डी एस पी बचाव दल लेकर खुद मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया गया था। डी एस पी मनाली के डी शर्मा ने बताया कि बचाव अभियान पूरी रात चलता और अब सभी सैलानियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
मौसम को देखते हुए सभी वाहनों को सिर्फ सोलंगनाल तक जाने की ही अनुमति है । उससे आगे सिर्फ एमर्जेन्सी वाहनों को ही जाने दिया जाएगाय़