केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा में किए गए बड़े बदलाव को झारखण्ड के दुमका ज़िले के लोगों ने एक कल्याणकारी और ऐतिहासिक कदम बताया है। मनरेगा का नाम अब विकसित भारत जी राम जी किया गया है और इसमें रोजगार के अवसर बढाए गए हैं। दुमका सदर प्रखंड की घाट रसिकपुर पंचायत की मुखिया प्रीशिला हांसदा ने मजदूरों के लिए अब 100 दिन की जगह 125 दिन के रोजगार की गारंटी का स्वागत करते हुए केंद्र सरकार की इस पहल की प्रशंसा की है।
दुमका प्रखंड की दुधानी पंचायत के पंचायत सचिव नंदन कुमार ने कहा कि विकसित भारत जी राम जी योजना में मजदूरों के मुआवजे की प्रक्रिया भी सरल की गई है और उनकी सामाजिक सुरक्षा के दायरे को भी बढ़ाया गया है।