नवम्बर 19, 2025 7:00 अपराह्न

printer

मध्य वियतनाम में मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन से आठ लोगों की मौत

मध्य वियतनाम में मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन से आठ लोगों की मौत हो गई है, जिससे जनजीवन और कृषि बाधित हुई है। कई प्रांतों में एक हजार एक सौर  मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई है, जिससे प्रमुख कॉफ़ी उत्पादन और लोकप्रिय तटीय पर्यटन वाले इस क्षेत्र के समुदायों पर भारी असर पड़ा है।

    रविवार को दा लाट से न्हा ट्रांग जाने वाले मार्ग पर एक बस के भूस्खलन की चपेट में आने से छह लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग लापता हैं। डाक लाक के निचले इलाकों में बाढ़ के कारण कॉफ़ी की कटाई धीमी हो गई है। उत्पादकों ने बताया कि कॉफ़ी की फलियों का केवल एक छोटा सा हिस्सा ही तोड़ा गया है और उन्हें सुखाने के लिए बहुत कम धूप मिल रही है।