मध्य म्यांमां में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किये गये, जिसकी तीव्रता 5 दशमलव पांच थी। मौसम और जल विज्ञान विभाग के अनुसार, भूकंप का केंद्र, 20 किलोमीटर की गहराई पर, मांडले क्षेत्र में वुंडविन शहर से लगभग साढे 14 किलोमीटर उत्तर पूर्व में था।
शुक्रवार सुबह भी मध्य म्यांमां में भूकंप आया था। रिक्टर पैमाने पर जिसकी तीव्रता पांच मापी गई।
थाई मौसम विभाग के भूकंप अवलोकन प्रभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार, 28 मार्च को म्यांमां में आए 7 दशमलव सात तीव्रता के जोरदार भूकंप के बाद कल तक म्यांमां और आसपास के क्षेत्रों में कुल 468 झटके दर्ज किए गए।
म्यांमा की राज्य प्रशासन परिषद सूचना टीम के अनुसार, 28 मार्च को आए शक्तिशाली भूकंप ने तीन हजार छह सौ 89 लोगों की जान ले ली और 5 हजार 20 लोग घायल हो गए हैं। शुक्रवार तक 139 लोग लापता बताए गए।