मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 2, 2025 1:28 अपराह्न

printer

मध्य फ़िलीपींस में 6.9 तीव्रता के भूकंप में 72 की मौत, 294 घायल

मध्य फ़िलीपींस के सेबू प्रांत में आए 6 दशमलव 9 तीव्रता के भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 72 हो गई है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन परिषद ने बताया कि मंगलवार को सेबू प्रांत में आए भूकंप में कम से कम 294 लोग घायल हुए हैं। परिषद ने बताया कि सबसे ज़्यादा प्रभावित क्षेत्र बोगो शहर में 30, सैन रेमिगियो शहर में 22, मेडेलिन शहर में 12, ताबोगोन शहर में पाँच और सोगोड, ताबुएलन और बोरबोन नगर पालिकाओं में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। परिषद ने यह भी बताया कि एक लाख 70,959 लोग प्रभावित हुए हैं, जिसके कारण प्रांतीय सरकार ने पूरे प्रांत को आपदाग्रस्त घोषित कर दिया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला