प्रदेश में जिले से लेकर ग्रास स्तर तक स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। खंडवा जिले में मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं जिले के प्रभारी मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने ध्वजारोहण किया। श्री लोधी ने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का वाचन किया। इस दौरान उन्होंने लोकतंत्र सेनानी का शॉल श्रीफल और फूल माला से सम्मान किया। सिवनी जिले में भी 78वॉ स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया। स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश शासन के राजस्व मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री करण सिंह वर्मा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उत्कृष्ट कार्य करने वाले 206 अधिकारी-कर्मचारियों को सील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बालाघाट में स्वतंत्रता दिवस बरसते मेघों के बीच मनाया गया। कलेक्टर मृणाल मीणा ने मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया। श्योपुर में कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आदिवासी विकासखण्ड कराहल के ग्राम ढेगदा स्थित कन्या शिक्षा परिसर की छात्राओं के साथ मध्यान्ह भोजन किया गया। कटनी में परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री और कटनी जिले के प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह द्वारा पुलिस लाइन झिंझरी में ध्वजारोहण किया गया। अशोकनगर में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड पुलिस लाइन में आयोजित किया गया है। मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली तथा प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री के स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन किया। डिंडौरी में स्वतंत्रता दिवस का जिले का मुख्य समारोह पुलिस परेड मैदान में आयोजित किया गया। भव्य एवं गरिमामय समारोह में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री नगरीय विकास एवं आवास विभाग व जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने ध्वजारोहण किया। नीमच जिले के विभिन्न शासकीय अर्द्धशासकीय कार्यालयों, संस्थाओं तथा विद्यालयों में ध्वजारोहण के कार्यक्रम आयोजित कर ध्वजारोहण किया गया। जिला मुख्यालय नीमच पर स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर रहे।
Site Admin | अगस्त 16, 2024 10:59 पूर्वाह्न
मध्य प्रदेश: स्वतंत्रता दिवस पर जिले से लेकर ग्राम स्तर तक किया गया कार्यक्रमों का आयोजन
