मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 5, 2024 11:46 पूर्वाह्न

printer

मध्य प्रदेश: स्कूली बच्चों को सफाई का महत्व को समझाने के लिये राज्य में मनाया जा रहा है स्वच्छता पखवाड़ा

प्रदेश में स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को सफाई के महत्व को समझाने के लिये स्कूल शिक्षा विभाग स्वच्छता पखवाड़ा मना रहा है। स्कूलों में 15 सितम्बर तक चलने वाले पखवाड़े में सफाई व्यवस्था पर केन्द्रित गतिविधियाँ बच्चों के सहयोग से चलाई जायेंगी।

 

इस दौरान पौधा-रोपण, सुंदर शौचालयों को पुरस्कृत करना, साबुन से हाथ धुलाई दिवस, व्यक्तिगत स्वच्छता दिवस, शाला स्वच्छता प्रदर्शनी, बाल संसद और ईको क्लब जैसे विभिन्न आयोजन हो रहे हैं. पखवाड़े के पहले दो दिनों में विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान सफाई व्यवस्था पर केन्द्रित गतिविधियाँ की गई।