प्रदेश में स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को सफाई के महत्व को समझाने के लिये स्कूल शिक्षा विभाग स्वच्छता पखवाड़ा मना रहा है। स्कूलों में 15 सितम्बर तक चलने वाले पखवाड़े में सफाई व्यवस्था पर केन्द्रित गतिविधियाँ बच्चों के सहयोग से चलाई जायेंगी।
इस दौरान पौधा-रोपण, सुंदर शौचालयों को पुरस्कृत करना, साबुन से हाथ धुलाई दिवस, व्यक्तिगत स्वच्छता दिवस, शाला स्वच्छता प्रदर्शनी, बाल संसद और ईको क्लब जैसे विभिन्न आयोजन हो रहे हैं. पखवाड़े के पहले दो दिनों में विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान सफाई व्यवस्था पर केन्द्रित गतिविधियाँ की गई।