मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 17, 2025 11:45 पूर्वाह्न

printer

मध्य प्रदेश: सीआरपीएफ के 86वां स्थापना दिवस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया परेड का निरीक्षण

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद पूरी तरह समाप्त हो जाएगा और इसमें सीआरपीएफ के जवान सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। श्री शाह आज मध्य प्रदेश के नीमच में सीआरपीएफ के 86वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।

 

 

उन्होंने कहा कि कोबरा बटालियन के जवान देश को नक्सल मुक्त बनाने में अभूतपूर्व कार्य कर रहे हैं और उनके अदम्य साहस के बल पर ही नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्ति का देश का संकल्प पूरा होगा।

   

 

देश के अमर शहीदों के बलिदान को नमन करते हुए श्री शाह ने कहा कि देश के इतिहास में सुरक्षा बलों के अमर शहीदों की शौर्यगाथा स्वर्ण अक्षरों में लिखी जाएगी। उन्होंने सीआरपीएफ के शहीद जवानों के परिवारों की सराहना करते हुए कहा कि देश सशक्त और समृद्ध बन रहा है, इसमें उनके परिवार का अतुलनीय योगदान है।

 

 

उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ के जवानों का  कश्मीर घाटी में आतंकवादियों से लड़ने, पूर्वोत्तर में शांति बनाए रखने और नक्सलियों की गतिविधियों को नियंत्रित रखने में विशेष योगदान है।

   

 

वीर जवानों के परिवारों के कल्याण के लिए सरकार के प्रयासों का उल्लेख करते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने सीआरपीएफ के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।

   

 

इस अवसर पर श्री शाह ने जवानों को वीरता पुरस्कारों से सम्मानित किया। उन्होंने शहीद स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और परेड का निरीक्षण भी किया। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और सीआरपीएफ महानिदेशक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भी शामिल हुए।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला