मध्य प्रदेश सरकार ने 17 धार्मिक नगरों में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। लोकमाता अहिल्याबाई की पवित्र नगरी के रूप में प्रसिद्ध खरगोन जिले के महेश्वर में आज मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। यह निर्णय एक अप्रैल से लागू होगा। राज्य में 17 धार्मिक नगरों की 47 शराब की दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संवाददाताओं को इसकी जानकारी दी।
17 धार्मिक नगरों में उज्जैन नगर निगम, दतिया, पन्ना, मंडला, मुलताई, मंदसौर, मैहर और ओंकारेश्वर, महेश्वर, ओरछा, चित्रकूट और अमरकंटक के नगर परिषद क्षेत्र शामिल हैं। ग्राम पंचायत स्तर पर सलकनपुर माता मंदिर, बरमान कला, बरमान खुर्द, कुंडलपुर और बांदकपुर में पांच किलोमीटर के दायरे में शराबबंदी की मौजूदा नीति जारी रहेगी।