मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 24, 2025 8:09 अपराह्न

printer

मध्य प्रदेश सरकार ने 17 धार्मिक नगरों में शराब की बिक्री पर लगाया प्रतिबंध

मध्य प्रदेश सरकार ने 17 धार्मिक नगरों में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। लोकमाता अहिल्याबाई की पवित्र नगरी के रूप में प्रसिद्ध खरगोन जिले के महेश्वर में आज मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। यह निर्णय एक अप्रैल से लागू होगा। राज्‍य में 17 धार्मिक नगरों की 47 शराब की दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संवाददाताओं को इसकी जानकारी दी।

17 धार्मिक नगरों में उज्जैन नगर निगम, दतिया, पन्ना, मंडला, मुलताई, मंदसौर, मैहर और ओंकारेश्वर, महेश्वर, ओरछा, चित्रकूट और अमरकंटक के नगर परिषद क्षेत्र शामिल हैं। ग्राम पंचायत स्तर पर सलकनपुर माता मंदिर, बरमान कला, बरमान खुर्द, कुंडलपुर और बांदकपुर में पांच किलोमीटर के दायरे में शराबबंदी की मौजूदा नीति जारी रहेगी।