मध्य प्रदेश सरकार ने जंगली जानवरों के हमले में मृत व्यक्तियों के परिजनों के लिए मुआवजे की राशि 8 लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दी है। उमरिया जिले के बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य के पास हाथी के हमले में दो व्यक्तियों की मृत्यु के एक दिन के बाद यह घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि उमरिया में हाथी के हमले में जिन दो व्यक्तियों की मृत्यु हुई उनके परिवारों को 25 लाख रुपये का बढ़ा हुआ मुआवजा दिया जाएगा। अभयारण्य के लगभग दस किलोमीटर दूर देवरा गांव में एक व्यक्ति पर हमला करने वाले हाथी को कल पकड़ लिया गया। उसने बांधवगढ़ अभयारण्य के नजदीक बफर जोन में बराहे गांव के पास एक और व्यक्ति की हत्या कर दी थी। यह अभयारण्य पिछले दिनों दस हाथियों मृत्यु के बाद चर्चा में आया था।