मध्य प्रदेश सरकार कल भोपाल में आयोजित एक समारोह में ओलंपिक और पैरालंपिक खेल-2024 के पदक विजेताओं को सम्मानित करेगी।
मध्य प्रदेश के खेल और युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने आकाशवाणी समाचार से बातचीत में बताया कि कार्यक्रम में विश्व बधिर निशानेबाजी चैम्पियनशिप के विजेताओं और प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रतिष्ठित विक्रम पुरस्कार प्राप्त उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र भी दिये जायेंगे।
समारोह में ओलंपिक पदक विजेता हॉकी खिलाड़ी विवेक प्रसाद सागर, पैरालंपिक पदक विजेता जूडो खिलाड़ी कपिल परमार और शूटिंग खिलाड़ी रूबीना फ्रांसिस और डेफ शूटिंग चैम्पियनशिप विजेता सक्कल चेतन को सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार ओलंपिक प्रतिभागी ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, पैरालंपिक प्रतिभागी प्राची यादव और पूजा ओझा को भी सम्मानित किया जाएगा।
इस समारोह में 2017 से वर्ष 2022 तक विक्रम पुरस्कार प्राप्त उत्कृष्ट खिलाड़ियों को जल संसाधन, लोक निर्माण, शहरी विकास, ऊर्जा, चिकित्सा शिक्षा और वन विभाग में नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र भी दिये जायेंगे।