श्योपुर जिले की विजयपुर और सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीटों पर उप चुनाव की अधिसूचना कल जारी कर दी गई है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने बताया कि कल पहले दिन कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ। नामांकन पत्र भरने की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर है। तेरह नवम्बर को मतदान और 23 नवम्बर को मतगणना होगी।
Site Admin | अक्टूबर 19, 2024 11:47 पूर्वाह्न
मध्य प्रदेश: श्योपुर जिले की विजयपुर और सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की अधिसूचना जारी
