मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 27, 2024 1:13 अपराह्न

printer

मध्य प्रदेश: शासकीय नेहरु स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने गोदग्राम पुरा साहब नगर में किया एकदिवसीय विशेष स्वच्छता श्रमदान शिविर का आयोजन

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय नेहरु स्नातकोत्तर महाविद्यालय आगरमालवा के विद्यार्थियों द्वारा गोदग्राम पुरा साहब नगर में एक दिवसीय विशेष स्वच्छता श्रमदान शिविर का आयोजन किया गया। खण्डवा में श्री दादाजी धूनीवाले जिला चिकित्सालय में नगर पालिका निगम के कर्मचारियों के लिए, दो दिवसीय स्वास्थ्य जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया। विदिशा के जिला जेल में हर रोज स्वच्छता अभियान के तहत कार्यक्रम हो रहे हैं। 

 

कल आवासीय परिसर की सफाई कैदियों के सहयोग से कराई गई। शिवपुरी में भारतीय स्टेट बैंक  के तत्वाधान में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत शहर में वॉकथॉन का आयोजन किया गया एवं शहर में स्वच्छता का संदेश दिया गया। बालाघाट जिले के जनपद बैहर के कोहका गांव में चौपाल लगाकर गांव की सफाई के साथ ही आर्थिक स्वावलंबन व समस्याएं और विवाद के साथ अन्य विषयों पर विमर्श करते है। 25 सितम्बर को एसडीएम अर्पित गुप्ता भी चौपाल में शामिल हुए।