प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भाजपा ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र पर चलने वाली पार्टी है। भाजपा के लिए देश से बड़ा कुछ भी नहीं है। मध्य प्रदेश के मुरैना में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि सरकार बिना किसी जाति और धर्म का भेदभाव किए करोड़ों लोगों को मुफ्त राशन दे रही है। श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने 4 करोड़ गरीबों को पक्का घर दिया है, जो कि हर धर्म के लोगों को बिना किसी भेदभाव दिए गए हैं। इसके अलावा 11 करोड़ घरों में पीने के पानी का कनेक्शन भी दिया गया है।
Site Admin | अप्रैल 25, 2024 1:35 अपराह्न
मध्य प्रदेश: वरिष्ठ भाजपा नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, जाति और धर्म का भेदभाव किए बिना लोगों को मुफ्त राशन दे रही है सरकार
