मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आज आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा का पहला सत्र 10 से 12 बजे तक हुआ और दोपहर 2:15 से 4:15 बजे तक दूसरा सत्र होगा। आयोग के अनुसार 110 पदों के लिए है कुल 1.83 लाख उम्मीदवार परीक्षा में हिस्सा ले रहे हैं। सतना जिले में लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा के लिए जिले में 9 केन्द्र बनाये गये हैं। आयोग द्वारा निगरानी के लिए सेवानिवृत्त आईएस कृष्णमोहन गौतम को रीवा संभाग का संभागीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। जिला गुना में परीक्षा का संभागीय पर्यवेक्षक सेवानिवृत्त आईएस शेखर वर्मा ने निरीक्षण किया। जिले के 6 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हो रही है। नर्मदापुरम जिले में 7 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के संचालन के लिए सभी परीक्षा केंद्रों में अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
Site Admin | जून 23, 2024 3:58 अपराह्न
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन किया जा रहा है
