मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 7 सीटों पर नामांकन पत्र दाखिल करने का आज आखिरी दिन है। दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने के चौथे दिन कल 33 उम्मीदवारों ने 46 नामांकन पत्र दाखिल किये। अब तक 54 उम्मीदवारों ने 73 नामांकन पत्र दाखिल किये हैं।
नामांकन पत्रों की जांच कल यानी 5 अप्रैल को की जाएगी और उम्मीदवार 8 अप्रैल तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मध्य प्रदेश की टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल लोकसभा सीटों पर मतदान होगा।