प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियों और मतदाता जागरुकता का दौर जारी है। आगरमालवा जिले के मतदानकर्मियों का प्रथम प्रशिक्षण 2 एवं 3 अप्रैल को एक निजी स्कूल में आयोजित किया जा रहा है। वहीं मंडला में लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद मंडला संसदीय क्षेत्र के लिए 14 अभ्यर्थी शेष हैं। सभी अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिये गये हैं। गुना में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार मतदान दल में पीठासीन/ मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण कल से 06 अप्रैल 2024 तक आयोजित किया जायेगा। गुना, बमोरी एवं आरोन के लिए शासकीय पीजी कॉलेज गुना में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। रायसेन में आयोजित बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले में लोकसभा चुनाव के लिए की जा रही कार्यवाहियों को विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। जिले में पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण आज से 3 अप्रैल तक प्रत्येक विकासखण्ड मुख्यालय के निर्धारित स्थल पर आयोजित किया जाएगा।
Site Admin | अप्रैल 1, 2024 2:53 अपराह्न
मध्य प्रदेश: लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियों और मतदाता जागरुकता का दौर जारी
