प्रदेश में, लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया जारी है। 4 अप्रैल तक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे। इस बीच प्रदेश में चुनाव प्रचार जोर पकड़ने लगा है। वहीं पहले चरण की छह सीटों पर उम्मीदवारों की स्थिति स्पष्ट हो गई है। मध्य प्रदेश में, लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिये छह सीटों पर कुल 88 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। कुछ प्रमुख उम्मीदवारों में मंडला से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और छिंदवाड़ा से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र नकुल नाथ शामिल हैं।
मध्यप्रदेश में दूसरे चरण में अब तक 8 नामांकन पत्र भरे गए हैं। राज्य में पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को और दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा। मतगणना 4 जून को होगी। वहीं, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने राज्य में 19 अप्रैल की सुबह 7 बजे से एक जून की शाम 6ः30 बजे तक निर्वाचन के संबंध में किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल अथवा किसी भी अन्य तरीके से इसका प्रचार-प्रसार करने पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया है।