मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 24, 2024 7:53 अपराह्न

printer

मध्य प्रदेश: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। इन चुनावों के लिए भाजपा राज्य की सभी 29 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी हैं। वहीं कांग्रेस ने अपने 22 उम्मीद्वार घोषित किये हैं। पार्टी को 6 और उम्मीद्वारों का ऐलान करना है। कांग्रेस ने खजुराहो संसदीय सीट समझौते के तहत समाजवादी पार्टी के लिये छोड़ी है। इस क्षेत्र से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं। प्रदेश में लोकसभा की 29 में से पहले चरण की 6 सीटों- सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, छिंदवाड़ा और बालाघाट में 19 अप्रैल को मतदान होगा। इन क्षेत्रों में नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 27 मार्च है। होली के बाद इन क्षेत्रों में चुनाव प्रचार में तेजी आएगी।