प्रदेश में संभाग स्तर पर आयोजित हो रही रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव और मुम्बई, बेंगलुरू और कोयम्बटूर में किये रोड शो के माध्यम से अब तक कुल एक लाख अस्सी हजार करोड रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिससे लगभग डेढ़ लाख व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नइ दिल्ली में कहा कि ग्वालियर में आयोजित रीजनल कॉन्क्लेव में 8,500 करोड़ रुपए से अधिक के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। अब तक उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर में कान्क्लेव हुए हैं । सागर, रीवा और भोपाल में रीजनल कॉन्क्लेव और इसके बाद ग्लोबल समिट आयोजित किए जाएंगे।