प्रदेश में राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत अनेक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। खंडवा जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्पंदन समाज सेवा समिति द्वारा जिले की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रभावी पोषण शिक्षा बैठकों के साथ-साथ शिक्षक दिवस के अवसर पर ‘पढ़ाई भी पोषण भी’ कार्यक्रम किया गया । इसमें उत्सव रैली, व्यंजन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के बच्चों एवं शिक्षकों ने हिस्सा लिया।
इस दौरान मौसमी फल सब्जियों का सेवन करने, पोषण वाटिका में जैविक खेती के साथ घरों में स्वच्छता, व्यक्तिगत स्वच्छता, और सामुदायिक स्वच्छता और हाथ धोने के सही तरीकों के बारे में बताया गया। जिले परियोजना अधिकारी राजेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया की पुनासा ब्लाक में भी पोषण माह आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि राज्य द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के दौरान मुख्य रूप से एनीमिया, वृद्धि निगरानी, पूरक आहार, पोषण भी पढ़ाई भी, बेहतर प्रशासन, पारदर्शिता और कुशल सेवा वितरण के लिए प्रौद्योगिकी, समग्र पोषण के थीम पर विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित हो रही है।