मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 1, 2024 1:10 अपराह्न

printer

मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर आज अनेक कार्यक्रमों का किया जा रहा है आयोजन

मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर आज अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं। राज्य स्तरीय कार्यक्रम राजधानी भोपाल में आयोजित किया जाएगा। वहीं राज्यभर में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश विकास की ओर निरंतर अग्रसर है। विकास एक सतत् प्रक्रिया है जिसके लिए प्रशासनिक कुशलता तथा जन सहयोग से शांतिपूर्ण वातावरण में विकास को ऊंचाइयां प्रदान की जा सकती है।