मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 6, 2024 11:23 पूर्वाह्न

printer

मध्य प्रदेश: राज्य के सात शिक्षकों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने कल नई दिल्ली में प्रदेश के सात शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2024 से सम्मानित किया है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की सुनीता गोधा, माधव प्रसाद पटेल और सुनीता गुप्ता, उच्च शिक्षा विभाग के प्रोफेसर नीलाभ तिवारी और प्रोफेसर कपिल आहूजा को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा प्रेमलता राहंगडाले और प्रशांत दीक्षित को भी पुरस्कृत किया गया।  इन शिक्षकों को उनके असधारण कार्य के लिए सम्मान मिला है। मंदसौर जिले के शासकीय हाई स्कूल, खजूरिया सारंग में सकारात्मक वातावरण तैयार करने के लिए श्रीमती सुनीता गोधा को यह सम्मान मिला है।

 

उन्होंने उपस्थिति में नियमितता लाने के लिए एक्टिविटीज के माध्यम से कक्षा का वातावरण मनोहर बनाया और विशेष आवश्यकता वाले छात्रों का नामांकन बढ़ाने का अथक प्रयास किया है। दमोह के शासकीय नवीन माध्यमिक शाला, लिधौरा में विज्ञान के शिक्षक माधव प्रसाद पटेल ने विद्यालय में साइंस वॉल बनाई है जहां छात्र अपनी जिज्ञासाएं लिखते हैं और समाधान प्राप्त करते हैं। इन्होंने मोटरसाइकिल पर किताबें रखकर एक मोबाइल लाइब्रेरी भी शुरू की है। श्रीमती सुनीता गुप्ता जवाहर नवोदय विद्यालय, जिला डिंडोरी में गणित की शिक्षिका है। इन्होंने एनीमेटेड वीडियो और तकनीक की मदद से कम लागत वाली शिक्षण सामग्रियां तैयार कर गणित को सरल बनाया है।

 

इसी तरह राष्ट्रीय संस्कृत संस्था, भोपाल में शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर नीलाभ तिवारी पिछले 18 वर्षों से शिक्षण कार्य कर रहे है और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में उनका विशेष योगदान रहा है। आईआईटी इंदौर के प्रोफेसर कपिल आहूजा के पास अमेरिका में 14 वर्षों से शैक्षणिक कार्यों का अनुभव है। उन्होंने आईआईटी में पहला एमएस डै पाठ्यक्रम शुरू कर शिक्षा को नए आयाम दिये है। भोपाल के संभागीय आईटीआई की प्रशिक्षण अधिकारी श्रीमती प्रेमलता रहंगडाले को दृष्टिबाधित छात्रों को कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिसटेन्ट ट्रेड में कौशल प्रशिक्षण दिया है। 

 

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला