मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 6, 2024 11:33 पूर्वाह्न

printer

मध्य प्रदेश: राज्य के समस्त 800 आयुष्मान आरोग्य मंदिर में एक साथ किया गया वृद्धावस्था स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत कल प्रदेश के समस्त 800 आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) में एक साथ वृद्धावस्था स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से 95 हजार 867 वृद्धजनों को चिकित्सीय लाभ प्रदान किया गया। यह जानकारी आयुष मिशन अंतर्गत विकसित पोर्टल पर दर्ज की गई है।

 

आयुष विभाग ने बताया कि शिविरों में संबंधित क्षेत्र के आयुष चिकित्सालय एवं महाविद्यालय के चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा परिक्षेत्र के जनसामान्य को वृद्धावस्था जन्य विकारों में आयुष उपचार के लिए चिकित्सीय सेवाएं प्रदान की गई। साथ ही शिविर में रक्त शर्करा, हीमोग्लोबिन के लिए प्रयोगशाला परीक्षण सुविधा भी उपलब्ध कराई गई तथा आवश्यक आयुष औषधियों की निःशुल्क उपलब्धता भी सुनिश्चित कराई गई।