मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 12, 2024 1:34 अपराह्न

printer

मध्य प्रदेश: मौसम विभाग ने भिंड, शिवपुरी, अशोक नगर, विदिशा, रायसेन, सागर में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया

प्रदेश भर में झमाझम बारिश हो रही है। आज भी मौसम विभाग ने भिंड, शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, सागर में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत 29 जिलों में भी भारी बारिश की सम्भावना है। आज भोपाल में 5वीं कक्षा तक जबकि सागर, दमोह, गुना, शिवपुरी, मुरैना और भिंड में 8वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है।

    

 

इससे पहले कल हुई तेज बारिश से बांध-तालाब छलकने लगे हैं। नदियां उफान पर हैं और दमोह, सिवनी, बालाघाट, सागर, छतरपुर, शिवपुरी जिले में बाढ़ के हालात हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में मानसून ट्रफ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और लो प्रेशर एरिया की वजह से बारिश हो रही है। मंडला जिले में दो अलग अलग स्थानों में रेस्क्यू अभियान चलाकर एसडीईआरएफ टीम ने लोगों को बचाया।

 

मुरैना जिले में पुल-पुलिया एवं रपटों पर राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिये गए है। निवाड़ी में कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा ने आम जनता से यह अपील की है कि उफनती नदी को पार करने की कोशिश न करें।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला