प्रदेश में हो रही भारी बारिश से मंडला, नरसिंहपुर समेत कई जिलों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। राजधानी भोपाल में भी कल जमकर बादल बरसे। वहीं नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, इससे कई रास्ते बंद हैं। नरसिंहपुर के कई गांव पानी में डूब गए। प्रदेश में अब तक औसत 14 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 74 प्रतिशत से ज्यादा है। मौसम विभाग ने बालाघाट जिले में अत्यधिक बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा सतना, छिन्दवाड़ा, भिंड, मुरैना सहित 12 जिलों में आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बाकी सभी जिलों में बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इस बीच प्रदेश में नर्मदापुरम और बालाघाट जिले में भारी बारिश हो रही है। बालाघाट के कटंगी में करीब 8 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई। वहीं पंचमढ़ी में 5 इंच से अधिक वर्षा हुई है। मौसम विभाग ने 13 जुलाई तक प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है।
Site Admin | जुलाई 10, 2025 11:32 पूर्वाह्न
मध्य प्रदेश में हो रही भारी बारिश से मंडला, नरसिंहपुर समेत कई जिलों में बाढ़ के हालात
