मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 18, 2024 10:47 पूर्वाह्न

printer

मध्य प्रदेश में स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ पर स्वच्छता ही सेवा अभियान शुरू किया गया

स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ के मौके पर कल प्रदेशभर में स्वच्छता ही सेवा अभियान शुरू हुआ। इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा अभियान की थीम स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार स्वच्छता अभियान में अधिक से अधिक जन-भागीदारी पर जोर दिया गया है। विदिशा में श्री बाढ़ वाले गणेश मंदिर में जन-प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, स्वयंसेवी संगठनों, विद्यार्थियों, अधिकारी-कर्मचारियों और नागरिकों ने सहभागिता करते हुए नदी की साफ-सफाई कर श्रमदान किया है। सीहोर में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा इछावर में आयोजित स्वच्छता ही सेवा के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए।

 

राजगढ़ में तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री गौतम टेटवाल एवं सांसद रोडमल नागर ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान का शुभांरभ किया। रायसेन में जन-प्रतिनिधियों ने सार्वजनिक स्थलों पर सफाई कार्य में श्रमदान किया। इस मौके पर पौध-रोपण भी किया गया। निवाड़ी में सामाजिक न्याय एवं उद्यानिकी मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने सफाई की आदत को प्रत्येक नागरिक से आत्मसात करने की अपील की। खण्डवा में 1 हजार 308 नवनिर्मित आवासों में हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया। इंदौर, धार, कटनी, भिण्ड, आगरमालवा, शाजापुर, मंदसौर, उज्जैन, पन्ना, खरगौन और रतलाम सहित सभी जगह विभिन्न आयोजन हुए।