मध्य प्रदेश में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। शहडोल जिले में शहर से लेकर गांव तक जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। नगर पालिका ने रेलवे ग्राउंड में एसबीएम स्वच्छता लीग संभाग स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू किया है। इस दौरान सांसद हिमाद्री सिंह ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। नगर के वार्ड क्रमांक 1 से लेकर 5 तक के नागरिकों के बीच स्वच्छता चौपाल व स्वच्छता संवाद का आयोजन किया गया। छतरपुर जिले में बकस्वाहा के कन्या हाई सेकेंडरी स्कूल में छात्राओं के साथ स्वच्छता संवाद किया गया। साथ ही कचरा पृथक्कीकरण एवं प्रसंस्करण की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मानव श्रृंखला बनाकर नगर में स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत रैली के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। राजगढ जिले में आज संयुक्त कार्यालय भवन में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान जिले के सभी विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों ने सेक्टर बांटकर कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर की श्रमदान कर साफ सर्फाइ की। अंत में कलेक्टर डॉ. मिश्रा द्वारा सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। खण्डवा में जनजागृति बाइक रैली कल जिला चिकित्सालय परिसर से आयोजित होगी। जिला अस्पताल परिसर से प्रारंभ होकर रैली शहर के विभिन्न मार्गों में पहुंचेगी।
Site Admin | सितम्बर 22, 2024 7:48 अपराह्न
मध्य प्रदेश में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं
