मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 12, 2023 8:28 पूर्वाह्न | मध्‍य प्रदेश - अनुदान

printer

मध्‍य प्रदेश में शहीद वन विभाग के कर्मचारियों के परिवारों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये की गई

मध्‍य प्रदेश में वन और वन्य जीवों की रक्षा में जान गंवाने वाले वन विभाग के कर्मचारियों की अनुदान राशि 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दी गई है। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल भोपाल में राज्‍य वन शहीद स्मारक के उद्घाटन में यह घोषणा की। उन्‍होंने कहा कि वन विभाग के कर्मियों को भी वर्दी-भत्‍ते के रूप में पांच हजार रूपये और पोषक खाद्यान्न भत्ते के रूप में एक हजार रूपये दिए जाएंगे। मुख्‍यमंत्री ने 44 शहीद वन कर्मियों के परिजनों को सम्मानित किया।