मई 11, 2024 7:46 पूर्वाह्न

printer

मध्‍य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को आठ सीटों पर मतदान

मध्‍य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे और अंतिम चरण में सोमवार 13 मई को आठ सीटों पर मतदान होगा। इन सभी सीटों पर आज शाम छह बजे प्रचार समाप्‍त हो रहा है। इस चरण में देवास, उज्‍जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खारगौन और खंडवा निर्वाचन-क्षेत्रों में मतदान होगा। इस बीच, राज्‍य के मालवा क्षेत्र में प्रचार चरम पर है। मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज रतलाम और इंदौर में भारतीय जनता पार्टी के उम्‍मीदवारों के पक्ष में मतदान करेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष वीडी शर्मा देवास और धार में तथा पूर्व मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्‍जैन में रैली करेंगे।

उधर, कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता दिग्विजय सिंह, संजय कपूर और प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष जीतू पटवारी भी कांग्रेस उम्‍मीदवारों के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए रैली कर रहे हैं।