भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज मध्य प्रदेश के बड़वानी और खंडवा में जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा और लोकसभा के लिए अलग-अलग चुनाव की प्रक्रिया अब बंद होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह भाजपा का संकल्प है कि ये चुनाव हर 5 साल में एक बार एक साथ होने चाहिए।
श्री सिंह ने आश्वासन दिया कि अगली बार लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होंगे और इसके लिए जो भी संशोधन की आवश्यकता होगी, भाजपा करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने तीन तलाक खत्म किया और जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाई।