प्रदेश में मानसून पूर्व की झमाझम शुरू हो गयी है। आज से लेकर अगले तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की सम्भावना है। भोपाल में सुबह से बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने जबलपुर, छिंदवाड़ा समेत 22 जिलों में आंधी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि ग्वालियर और दतिया में गर्मी का असर भी रहेगा। ग्वालियर कल प्रदेश में सबसे गर्म रहा। यहां अधिकतम तापमान 44 दशमलव 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीँ कल टीकमगढ़ में 2 दशमलव 2 इंच पानी बरसा।
भोपाल, विदिशा, छिंदवाड़ा, मंडला