मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 19, 2024 5:17 अपराह्न

printer

मध्य प्रदेश में मानसून पूर्व की झमाझम शुरू हो गयी है

         प्रदेश में मानसून पूर्व की झमाझम शुरू हो गयी है। आज से लेकर अगले तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की सम्भावना है। भोपाल में सुबह से बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने जबलपुरछिंदवाड़ा समेत 22 जिलों में आंधी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि ग्वालियर और दतिया में गर्मी का असर भी रहेगा। ग्वालियर कल प्रदेश में सबसे गर्म रहा। यहां अधिकतम तापमान 44 दशमलव 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीँ कल टीकमगढ़ में 2 दशमलव 2 इंच पानी बरसा।

 

भोपालविदिशाछिंदवाड़ामंडलानरसिंहपुरसतनानर्मदापुरम, सिवनी में भी मौसम बदला रहा।