मध्य प्रदेश में मानसूनी बारिश जारी है। लगातार हो रही बारिश से प्रदेश की छोटी नदियां उफान पर हैं, बड़ी नदियों और बांधों में लगातार पानी बढ़ रहा है।
शनिवार को पन्ना, शाजापुर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, देवास, पचमढ़ी, आगर-मालवा में बाढ़ जैसे हालत बने और कई रास्ते बंद हो गए। वहीं, मौसम विभाग ने रविवार को इंदौर, जबलपुर समेत प्रदेश के 15 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। रायसेन, सागर, विदिशा, सिवनी, बालाघाट मुरैना, बालाघाट सहित कई जिलों में आज भारी बारिश हो सकती है।