मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 7, 2024 8:00 अपराह्न

printer

मध्य प्रदेश में बुजुर्ग व दिव्यांगों को घर से वोट डालने की प्रक्रिया जारी

प्रदेश में पहले चरण में छह सीटों पर 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। इसके पहल 85 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं से घर पर ही वोट डालने की प्रक्रिया जारी है। शहडोल जिले के पाण्डव नगर में रहने वाली 108 साल की बुजुर्ग मतदाता कैलसुआ सोंधिया ने घर से वोटिंग की सुविधा का इस्तेमाल करते हुवे मतदान किया है। शहडोल के ग्राम भमरहा, ब्यौहारी नगर और उकसा गांव के मतदाताओं ने इस सुविधा का लाभ उठाया। कुल 195 मतदाताओं ने मतदान किया है। छिंदवाड़ा जिले में आज दूसरे दिन जिले के 584 बुजुर्ग एवं दिव्यांगों ने मतदान किया। छिंदवाड़ा एवं पांढुर्ना जिले के अब तक 1293 मतदाताओं ने होम वोटिंग का लाभ लिया है। मंडला में कल 468 मतदाताओं के घर में ही मतदान की प्रक्रिया पूरी गोपनीयता और सुरक्षा के साथ संपन्न कराई गई। होम वोटिंग के दौरान मतदाताओं के घरों के आंगन अथवा बरामदे में तथा बीमार एवं दिव्यांगों के लिए बिस्तर में ही मतदान केन्द्र बनाये गये।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला