मध्य प्रदेश में आज भी बारिश का दौर जारी रहा। भोपाल और इंदौर समेत 7 से ज्यादा जिलों में तेज बरसात हुई। बड़वानी, टीकमगढ़, छिंदवाड़ा, कटनी, नर्मदापुरम और ग्वालियर में भी पानी गिरा। अगले 24 घंटे में 9 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के मालवा-निमाड़ में अगले 2 दिन तेज बारिश होगी। जबलपुर-ग्वालियर संभाग भी भीगेंगे। इसके बाद मौसम खुलेगा और धूप निकलेगी। अक्टूबर के पहले सप्ताह में मानसून की विदाई भी हो सकती है।