प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। बारिश की वजह से कई नदी-नाले उफान पर हैं। मौसम विभाग ने आज बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ और धार जिलों के लिए भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही कई अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। इस बीच प्रदेश में कई स्थानों पर हुई भारी बारिश से बांधों के गेट खोले गए हैं। आगर मालवा जिले में निरंतर हो रही बारिश से कुण्डालिया डेम में जलभराव की स्थिति को देखते हुए 6 गेट खोले गए। जिले में अब तक 35 इंच से अधिक वर्षा दर्ज की गई है। पन्ना में कल रात से भीषण बारिश हो रही है।जिससे एक बार फिर नदी नाले उफान पर आ गए है। शिवपुरी जिले में बीते 2 दिन से लगातार बारिश का क्रम जारी है। इसी बीच सिंध नदी में पानी बढ़ने के बाद मणिखेड़ा डैम के चार गेट खोले गए हैं। पिछले 2 साल के बाद इस बार गेट खोल खोले गए हैं। खंडवा में ऊपरी क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के चलते इंदिरा सागर बांध के आठ गेट खोले गए हैं। इसके साथ ही ओंकारेश्वर बांध के सात गेट खोले गए हैं। शहडोल जिले में लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं। सोन नदी पर बने बहुउद्देश्यीय बाणसागर बांध लबालब भर चुका है। बांध के दो गेट खोल दिए गए हैं।
Site Admin | अगस्त 27, 2024 11:04 पूर्वाह्न
मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी
