मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम-जनमन) के अंतर्गत शिवपुरी जिले में आठ हजार से अधिक मकान बनाए गए हैं। इन मकानों में नल से जल, बिजली, सड़क और सामुदायिक जरूरतों सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। जनजाति महिला ललिता का मकान सबसे पहले बना।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इस वर्ष मुलाकात के बाद ललिता के पक्के मकान का सपना पूरा हुआ। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने उनकी ही इच्छा नहीं पूरी की है बल्कि कई अन्य जरूरतमंद परिवारों को मकान उपलब्ध कराए हैं।