मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 5, 2024 11:44 पूर्वाह्न

printer

मध्य प्रदेश में न्यायिक जन जागरूकता को लेकर एक सप्ताह तक होंगे कई आयोजन

प्रदेश में कल से शुरू हुए विधिक सेवा सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। जिला एवं सत्र न्यायालय इंदौर न्यायोउत्सव मनाया जा रहा है। कल दोपहिया वाहन रैली से विधिक सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। आज वृद्धजनों में जागरूकता एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित होगा और कल विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में विधिक सेवा योजना के संबंध में समझ विकसित कर विधिक सेवा के क्षेत्र में उनकी जिम्मेदारी का बोध कराने के उद्देश्य से निबंध, चित्रकला, नुक्कड नाटक एवं क्विज प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। खंडवा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष श्रीमती ममता जैन द्वारा बाईक रैली को हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ किया गया। डिंडौरी, मुरैना और गुना में भी विधिक सेवा जागरूकता बाइक रैली के माध्यम से न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।