मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार चरम पर पहुंच गया है।
भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी और निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के दमोह जिले के इमलाई ग्राम मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज खजुराहो और नर्मदापुरम, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा खजुराहो, दमोह और पन्ना, कैलाश विजयवर्गीय मैहर, सतना और बिरसिंहपुर में और प्रहलाद पटेल दमोह में प्रचार अभियान में शामिल होंगे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह, सागर और शिवपुरी में प्रचार करेंगे।
Site Admin | अप्रैल 19, 2024 12:34 अपराह्न
मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार चरम पर पहुंच गया, भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दमोह जिले में जनसभा को संबोधित करेंगे
